लखनऊ विश्वविद्यालय के पांचवें सेमेस्टर के रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप
लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में एक बार फिर जारी परिणाम को लेकर सवाल उठाए गए हैं। अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों का कहना है कि औद्योगिक अर्थशास्त्र का परिणाम बनाने में लापरवाही बरती गई है। वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है परिणाम में जो गलतियां हैं, वह महज मानवीय भूल है। एलयू ने औद्योगिक अर्थशास्त्र बीए पांचवें सेमेस्टर का परिणाम बीती 16 मई को जारी कर दिया था। बड़ी संख्या में छात्रों ने अंक गलत चढ़ाए जाने की शिकायत की है। छात्रों को आरोप है कि पचास फीसद छात्रों को 10 और 14 सामान अंक दे दिए गए हैं। ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं परेशान हैं।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टण्डन ने कहा कि छात्र-छात्राओं की शिकायतें मिली हैं। शिकायतें मिलने के बाद से उसमें सुधार किया जा रहा है। गुरुवार शाम तक संशोधित परिणाम जारी कर दिया जाएगा। छात्र-छात्राएं परेशान न हों। परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। एलयू कुलपति से लिखित में शिकायत करने वाली छात्रा मानसी यादव ने कहा है कि कॉपियां जांचने में लापरवाही हुई। एक तरफ एक जैसे नम्बर दे दिए गए हैं तो वहीं दूसरी ओर उपस्थित छात्र-छात्राओं की अंकतालिका में अनुपस्थित दर्शाया गया है। इसके अलावा विषयों में भी गलतियां हैं। छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से इन गलतियों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के कार्रवाई करने की मांग की है। मानसी के साथ ही दर्जनों छात्रों ने शिकायत की है।