बड़ी खबर : अब घर पर ही करें कोरोना की जांच

ICMR ने रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए किट को दी मंजूरी

नई दिल्ली। कोरोना की जांच के लिए बड़ा कदम उठाया गया है।  घर पर ही जांच करने के लिए ICMR ने घर में कोरोना का टेस्ट करने के लिए एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है। 

इस किट के जरिए लोग नाक के जरिए सैंपल लेकर संक्रमण की जांच कर सकेंगे। इसके इस्तेमाल के लिए नई एडवाइजरी भी जारी की गई है।

 

हालांकि, ICMR की ओर से जारी बयान के मुताबिक, होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है। या ऐसे लोग जो लैब में कन्फर्म केस के सीधे संपर्क में आए हों। होम टेस्टिंग किट बनाने वाली कंपनी के बताए मैन्युअल तरीके से होगी। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल ऐप के जरिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी।

ऐसे करेंगे टेस्ट

  • इस किट के जरिए लोगों को नेजल स्वैब लेना होगा।
  • होम टेस्टिंग करने वालों को टेस्ट स्ट्रिप की फोटो लेना होगा। यह फोटो उसी फोन से लेना होगा, जिस पर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा।
  • मोबाइल फोन का डेटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा।
  • इस टेस्ट के जरिए जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उन्हें संक्रमित माना जाएगा, उन्हें और किसी टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • जो लोग पॉजिटिव होंगे, उन्हें होम आइसोलेशन को लेकर ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन माननी होगी।
  • लक्षण वाले जिन मरीजों का रिजल्ट निगेटिव आएगा, उन्हें RT-PCR टेस्ट करवाना होगा।
  • सभी रैपिड एंटीजन निगेटिव सिम्प्टोमेटिक लोगों को संदिग्ध कोविड केस माना जाएगा
  • ऐसे लोगों को RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहना होगा।
  • इस पूरी प्रक्रिया में मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी।

किट का नाम कोवीसेल्फ
होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट के लिए पुणे की कंपनी माई लैब डिस्कवरी सॉल्यूशन लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। टेस्टिंग किट का नाम COVISELF (Pathocatch) है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker