थर्ड वेव को लेकर सरकार एलर्ट : नवनीत सहगल
सीएम ने की सभी डीएम से बात
लखनऊ। आंशिक कोरोना कर्फ़्यू, लक्षण युक्त संक्रमितों को दवा किट देना, आइसोलेट करना, सीएम हेल्प लाईन से लोगों के सेहत की जानकारी लेने का ही नतीजा है कि आज केस कम हुए हैं।
यह बात आज प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही, उन्होंने बताया की कोरोना नियंत्रण यूपी मॉडल सामने आया जिसकी तारीफ़ विश्व स्वास्थ्य संगठन, नीति आयोग तथा बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी की है। प्रेस विज्ञप्ति की अन्य ख़ास बातें –
- 22 प्रतिशत से पॉजीटिविटी रेट घट कर 2.06 हो गया है – नवनीत सहगल
- यूपी में टेस्ट नही घटाया गया है, बाक़ी प्रदेशों में टेस्ट घटा दिए गए हैं – अपर मुख्य सचिव सूचना
- 4 लाख से ज़्यादा कर्मचारी ग्रामीण इलाकों में लगे हैं, जो लक्षण वाले संक्रमितों की तलाश रहे हैं उन का टेस्ट करा रहे हैं दवा दे रहे हैं – नवनीत सहगल
- प्रदेश में मृत्यु दर 1.01 है – नवनीत सहगल
- पीक से एक लाख 80 हज़ार एक्टिव केस कम हुए हैं – नवनीत सहगल
- रेमडीसीवेर की दिक्क़त नही है, सभी जगह उपलब्ध है, ब्लैक फंगस के इंजेक्शन भी समय से मंगाने को कहा गया है – अपर मुख्य सचिव सूचना
- थर्ड वेव को लेकर सरकार एलर्ट है, सीएम ने सभी डीएम से बात की है, प्रत्येक मेडिकल कालेज में 100 बेड का आईसीयू और हर ज़िलों में 20 बेड का हॉपिस्टल बनाने को कहा है – नवनीत सहगल
- कल से पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत 3 माह का खाद्यान वितरण किया जाएगा, 3 करोड़ 39 लाख, अगले महीने से पंजीकृत और अपंजीकृत ठेला, पान, मज़दूरों, ठेला, नाविक खोमचा लगाने वालों को 1000 रुपया भरण पोषण भत्ता दिया जाएगा – नवनीत सहगल
- प्रदेश 400 कम्यूनिटी किचेन शुरू किया गया है – नवनीत सहगल
- वैक्सीनेशन ग्रामीण इलाकों में इस का प्रयास किया जा रहा है
कॉमन सर्विस सेन्टर से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन मुफ़्त होगा – नवनीत सहगल