आमिर खान का बेटा बुलाए जाने पर फैन पर भड़कीं आइरा खान
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान अपने बिंदास अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर वह अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।
इसी बीच आइरा ने अपने फैंस से रुबरू होने के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन किया है। इस दौरान आइरा से यूजर्स कुछ ऐसा पूछ लिया, जिसपर वह नाराज हो गईं।
लाइव सेशन में फैंस द्वारा किये गये सवाल और जवाब को आइरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। जानकारी के लिए बता दें कि भले ही आइरा ने फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं।
दरअसल, उस यूजर ने पूछा कि ‘आप तो अमीर खान सर के बेटे हो ना?’ जिसके जवाब में आइरा खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखीं, ‘मैं उनकी बेटी हूं, लेकिन ये लिंगबोधक संज्ञा क्यों इस्तेमाल की हैं?’