जाने क्या रहा शेयर मार्केट का हाल , इन शेयरों में रही जबरदस्त तेजी
मुंबई : सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में घरेलू सूचकांकों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। BSE Sensex मंगलवार को 613 अंक यानी 1.24 फीसद की तेजी के साथ 50,193.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty 184.95 अंक यानी 1.24 फीसद की तेजी के साथ 15,108.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Sensex पर महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 5.91 फीसद का उछाल देखने को मिला। Bajaj Auto के शेयरों में 5.17 फीसद की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह Titan के शेयरों में 4.89 फीसद और Bajaj Finance के शेयरों में 4.84 फीसद की बढ़त देखने को मिली।
Sensex पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), पावरग्रिड (Powergrid), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), ओएनजीसी (ONGC), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), मारुति, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनजर्व, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर भी हरे निशान के साथ बंद हुए।