लखनऊ में लॉकडाउन में चल रहा था हुक्का बार , सात गिरफ्तार
लखनऊ : कोरोना कफर्यू में लखनऊ के आशियाना के बंगला बाजार में चोरी छिपे चल रहे हुक्काबार में पुलिस ने रविवार देर रात छापा मारा। यहां हुक्का के कश लेते और हुक्का पिलाने वाले सात लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गये। संचालक राशिद भाग निकला। गिरफ्तार लोगों में राशिद का भाई शारिक हुसैन ही संचालक का मैनेजर है। पुलिस ने हुक्काबार को सील कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
आशियाना इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता के मुताबिक बंगला बाजार स्थित मुथुट फाइनेंस बिल्डिंग के दूसरे माले पर अवैध तरीके से हुक्काबार रात में खुलता है। फिर यहां पर कई युवा पहुंचते हैं। इस पर ही सब इंस्पेक्टर प्रवीा कुमार , वैभव सिंह, तेज बहादुर सिंह ने टीम के साथ छापा मारा। यहां पुलिस को देखते ही हड़कम्प मच गया। आनन फानन सब इधर-भागने लगे लेकिन पुलिस ने सब तरफ घेराबंदी कर रखी थी। पकड़े गये लोगों में सेक्टर एच, आशियाना निवासी शारिक के अलावा आलमबाग निवासी राजवीर सेंगर, बंगलाबाजार का सुलतान, एलडीए कालोनी का तुषार, शाइन सिटी, कृष्णानगर का अमित सिंह, आशियाना-सेक्टर आई का नदीम सिद्दकी और सराय फाटक, अमीनाबाद निवासी मानिक शामिल है। 13 मई को राजभवन के पास हुक्काबार में हजरतगंज पुलिस ने छापा मारकर 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। हुक्काबार पर वैसे भी हाईकोर्ट ने प्रतिबंध लगा रखा है। पर, ये लोग कोरोना कफर्यू के दौरान भी हुक्कारबार खोलने का दुस्साहस किये हुये थे। आशियाना पुलिस के मुताबिक मैनेजर शारिक अपने सभी ग्राहकों के सम्पर्क में था। सबको वह अलग-अलग समय देकर बुलाता था। कुछ लोगों से वह ऑनलाइन भुगतान भी कराता था। यहीं नहीं उसने कई तरह के ऑफर भी दे रखे थे। रविवार रात को गिरफ्तार युवकों की उम्र 22 वर्ष से 26 वर्ष के बीच है।