पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने माइकल वॉन को बताया मेंटल कॉन्स्टिपेशन का शिकार
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है। दोनों एक दूसरे को जवाब देने के मामले में तमाम सीमाएं पार करते जा रहे हैं। दरअसल यह किस्सा शुरू हुआ था वॉन के एक कमेंट से, जो उन्होंने विराट कोहली और केन विलियमसन की तुलना करते हुए दिया था। सलमान बट ने इसको लेकर जब वॉन को जवाब दिया, तो वॉन ने उन्हें मैच फिक्सिंग का किस्सा याद दिया दिया, जिसके बाद सलमान बट ने उन्हें मेंटल कॉन्स्टिपेशन से ग्रसित बताया है।
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘कॉन्स्टिपेशन एक बीमारी है, जिसमें कुछ अटका सा रहता है। ऐसे ही मेंटल कॉन्स्टिपेशन होता है, जिसमें आप पुरानी बातों में अटके रहते हैं।’ दरअसल वॉन ने हाल में कहा था कि अगर केन विलियमसन भारतीय होते, तो वह अभी दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज होते। इस तरह से वॉन ने विराट पर निशाना साधा था कि विराट इसलिए दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज कहे जाते हैं, क्योंकि भारत में उनका बड़ा फैनबेस है। वॉन के इस कमेंट को सलमान बट ने बिल्कुल ही आधारहीन बताया था। साथ ही कहा कि वनडे में वॉन ने खुद एक सेंचुरी तक नहीं लगाई है। सलमान का यह बयान वॉन को चुभ गया और उन्होंने सलमान बट को मैच फिक्सिंग का किस्सा याद दिला डाला। फिलहाल मौजूदा हालात देखते हुए लग रहा है कि इन दोनों के बीच जुबानी जंग इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाली है।