विराट कोहली ने दी ईद की बधाई, ट्विटर पर लिखा खास ट्वीट
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सभी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। विराट ने अपने ट्विटर पर ईद के मौके पर खास मैसेज लिखा है। विराट ने वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए एक अभियान चलाया था, जिसके तहत विराट ने 11 करोड़ रुपये जुटाए। विराट की कप्तान में टीम इंडिया को 2 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होना है। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने घरेलू सीरीज में इंग्लैंड को तीनों ही फॉर्मेट में बुरी तरह से हराया था। विराट ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘ इस मुश्किल समय में, ईद का यह पावन प्योहार प्यार, शांति और खुशी लाएं। ईद मुबारक। सुरक्षित रहें।’ कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। टीम ने टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की थी, जबकि 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, विराट का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में भी खामोश ही नजर आया था। कोहली के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक साल 2019 में आया था।