ईद-उल-फितर के अवसर पर आज शेयर बाजार बंद
नई दिल्ली: ईद-उल-फितर के अवसर पर गुरुवार को बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, सर्राफा, विदेशी मुद्रा बाजार सहित सभी प्रमुख वित्तीय बाजार बंद रहेंगे। कल घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक फीसदी के करीब टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए। सेंसेक्स 471 अंक यानी 0.96 प्रतिशत लुढ़ककर 48,690.80 अंक पर बंद हुआ। बीच कारोबार में एक समय यह 48,550 अंक तक उतर गया था। निफ्टी भी 154.25 अंक यानी 1.04 फीसदी उतरकर 14,696.50 अंक पर आ गया। यह दोनों सूचकांकों का पांच मई के बाद का निचला स्तर है। बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के साथ ही धातु, तेल एवं गैस, ऊर्जा और बुनियादी वस्तुओं के समूहों में भी बड़ी गिरावट रही।
बीएसई में कुल 3,233 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,586 कंपनियों के शेयरों में तेजी और अन्य 1,488 में गिरावट रही जबकि शेष 159 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। निफ्टी की 50 में से 15 कंपनियों में तेजी और शेष 35 में गिरावट रही।