उत्तर प्रदेश में शराब न मिलने से परेशान रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे ने दी जान
लखनऊ : बरेली के पीलीभीत बाईपास रोड के फाइक इन्क्लेव में कोरोना लॉकडाउन में शराब और चखना ना मिलने से परेशान एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बारादरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फाइक इन्क्लेव कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड हेड कांस्टेबल राम औतार शर्मा के बेटे प्रेम शर्मा ( 50 ) मुंबई में प्राइवेट काम करते थे। कोरोना लॉकडाउन लगने की वजह से वह मुंबई से बरेली आ गये। उनको शराब पीने की आदत थी। कोरोना कर्फ्यू की वजह से शराब की दुकानें बंद हो गई। इस वजह से वह काफी परेशान थे। पिछले दो-तीन दिन से वह शराब को लेकर कई लोगों से मांग कर चुके थे। लेकिन उन्हें शराब नहीं मिल पा रही थी। उनकी पत्नी सरिता बदायूं अपने मायके गई हुई थी। बुधवार शाम को किसी वक्त उन्होंने अपने छत पर पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गुरुवार सुबह 9:30 बजे पड़ोसियों ने छत पर शव लटका देखा। इसकी सूचना उनके घर वालों को दी। इसके बाद बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतारा गया। प्रेम शर्मा के घर मे बेटा यस और बेटी नंदिनी है। दोनों शहर के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। मामले की सूचना पर बदायूं से उनकी पत्नी भी बरेली आ गई। हालांकि घरवालों का कहना है कि उन्हें फांसी लगाने की वजह नहीं पता है। हां इतना है कि वह शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करते थे। लेकिन पिछले कई दिनों से उन्हें शराब नहीं मिली और पत्नी भी मायके में थी। बारादरी इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।