तमिलनाडु में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 की मौत
नई दिल्ली: कोरोना के के कहर के बीच तमिलनाडु में एक बड़ा हादसा हुआ है। तमिलनाडु के कडलूर जिले में कीटनाशक का निर्माण करने वाली कंपनी के कारखाने में आग लग गई। गुरुवार सुबह कीटनाशक मैनुफैक्चरिंग फैक्ट्री में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए हैं। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राज्य के मंत्री सीवी गणेशन ने कहा कि ऐसे कारखानों और कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम नहीं उठाती हैं। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान मौके पर दमकल की गाड़ियां से लेकर पुलिस की टीम मौजूद रही।