MCC ने बांस के बल्ले का उपयोग करना बताया अवैध

नई  दिल्ली: मेरलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बांस के बने बैट इस्तेमाल करने का सुझाव यह कहकर खारिज कर दिया कि मौजूदा नियमों के तहत यह अवैध है। इसने कहा कि उसके नियमों संबंधी उप-समिति की बैठक में इस मसले पर गौर किया जाएगा। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के दर्शील शाह और बेन टिंकलेर डेविस द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया था कि बांस के बने बल्ले किफायती होने के साथ अधिक मजबूत होते हैं।

एमसीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘इस समय नियम 5.3.2 कहता है कि बल्ले लकड़ी के ही होने चाहिए। बांस चूंकि घास का एक रूप है तो उसके बल्ले इस्तेमाल करने के लिए नियम में बदलाव करना होगा।’ शोधकर्ताओं ने पाया कि बांस के बने बल्ले अधिक मजबूत होते हैं और इसमें निचले हिस्से की तरह मुलायम हिस्सा होता है जिससे यॉर्कर पर चौका लगाना आसान होता है।

इससे हर तरह के शॉट लगाना रोचक होगा। एमसीसी ने कहा कि उसे सावधानी से सुनिश्चित करना होगा कि खेल में बल्ले और गेंद में संतुलन बना रहे। बांस के बल्ले को लेकर काफी चर्चा हुई है, इसको लेकर रिसर्च में बताया गया है कि इन बल्लों से शॉट खेलना और भी आसान हो जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker