कोरोना संकट में भारत की मदद के लिए ट्विटर ने दान किये 110 करोड़ रुपये

नई  दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत को मदद के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 110 करोड़ रुपये का दान दिया है। ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोरसी ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और यह भी बताया कि ये पैसे कैसे भारत तक पहुंचेंगे।

जैक डोरसी के मुताबिक, ये राशि तीन गैर-सरकारी संस्थाओं – CARE, Aid India और Sewa Internationa USA को दी गई है।इनमें से CARE को 1 करोड़ डॉलर, Aid India  और Sewa Internation USA को ढाई-ढाई मिलियन डॉलर दिए गए हैं।

ट्विटर द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सेवा इंटरनेशनल एक हिंदू आस्था आधारित, गैर-लाभकारी सेवा संगठन है। यह संस्था जीवनरक्षक उपकण जैसे ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर, वेंटीलेटर जैसी मशीनें मुहैया कराएगी। सभी उपकरण देश के सरकार अस्पतालों और कोविड-19 केयर सेंटरों को बांटे जाएंगे।  वहीं वैश्विक गरीबी को कम करने के लिए लगातार काम करने वाली संस्था CARE को मिले फंड से कोविड-19 केयर सेंटर बनाए जाएंगे, ऑक्सीजन, पीपीई किट और अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker