उत्तर प्रदेश में सुधर रहे हालात , 24 घंटों में आये इतने मामले

लखनऊ : प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण में कमी आई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस दरम्यान कुल 23,333 नए मरीज मिले जबकि 34,636 स्वस्थ हुए। इस अवधि में कुल 296 लोगों की संक्रमण से जान गयी। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,33,981 है। अगर एक पखवारे पहले यानि 25 अप्रैल को राज्य में कोरोना संक्रमण की बात करें तो उस दिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल 22,439 नए कोरोना मरीज मिले थे और महज 4222 लोग ही स्वस्थ हुए थे, 104 लोगों की मौत हुई थी। उस दिन प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की तादाद 1,29,848 थी।

लखनऊ में कोरोना की दूसरी लहर में बीते 24 घंटों में सबसे कम कोरोना के कुल 1436 नए मरीज मिले। यहां इस अवधि में कुल 3546 लोग स्वस्थ हुए और 26 लोगों की मौत हुई। लखनऊ में 25 अप्रैल को कोरोना के कुल 5183 नए मरीज मिले थे, महज 973 लोग स्वस्थ हुए थे और 26 लोगों की मौत हुई थी। उस दिन लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 35,885 थी। अब यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 23,609 है। लखनऊ के अलावा मेरठ व सहारनपुर में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने की संख्या एक हजार से अधिक रही जबकि कानपुर नगर में नए कोरोना संक्रमित तो कम मिले मगर 26 लोगों की मौत हो गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker