फिल्म एडिटर अजय शर्मा की कोरोना से मौत
बॉलीवुड फिल्म एडिटर अजय शर्मा का कोरोना कॉम्प्लिकेशंस की वजह से निधन हो गया। सोशल मीडिया पर कई सिलेब्रिटीज ने इस दुखद घटना पर शोक जताया है। अजय बंदिश बैंडिट्स और अनुराग बासु की कई फिल्मों की एडिटिंग कर चुके हैं।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय को कोविड-19 हुआ था और बीते दो हफ्तों से आईसीयू में थे। दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल में उन्होंने रात 1 बजे के करीब आखिरी सांस ली।
फिल्म मेकर निखिल अडवाणी ने लिखा, RIP अजय शर्मा। बहुत जल्दी चले गए। श्रेया पिलगांवकर ने भी अजय को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है कि टूट गई हूं ये लिखूं तो बहुत कम होगा। हमने आज अजय शर्मा को खो दिया। ना सिर्फ शानदार एडिटर बल्कि इंसान के तौर पर हीरा थे। कुछ समझ नहीं आ रहा।