कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कांग्रेस का योगी सरकार से सवाल

लखनऊ : कांग्रेस ने यूपी कोविड केयर फण्ड का हिसाब मांगते हुए कहा है कि सरकार के संवेदनहीन रवैये की वजह से जनता कोरोना महामारी से निजी तौर पर अपनी क्षमता से लड़ रही है। जिस समय लोगों को सरकार से सबसे ज्यादा सहयोग की जरूरत थी उसी समय सरकार ने जनता का साथ छोड़ दिया। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अप्रैल 2020 में सरकार ने  कोविड केयर फंड का बनाया था। जुलाई 2020 में  विभिन्न स्रोतों से 412 करोड रुपए जमा हुए थे।

प्रदेश के आम आदमी, विधायकों, सरकारी कर्मचारी, अधिकारियों और प्रदेश के व्यापारी वर्ग ने मोटी रकम इसमें जमा की। इसका उपयोग महामारी से बचने के लिए किया जाना था।  412 करोड़ में  252 करोड़ विभिन्न कामों, 169.75 दवाएं लेने व चिकित्सा उपकरण और ढांचागत सुविधाएं जुटाने में खर्च किए गए। शेष 160 करोड़ रुपये कहां गए ? इसका जवाब सरकार ने आज तक नहीं दिया। महामारी से लड़ने के लिये बनाए गए इस फंड का कोरोना की दूसरी लहर के समय में कुछ पता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार  प्रदेश में लोग बताए कि उसने कहां कितना पैसा खर्च किया। दवाई और स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं के अभाव में दम में तोड़ रहे है, ऐसे में यूपी कोविड केयर फंड का पता नहीं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker