उत्तर प्रदेश : 24 घंटे में 30,317 नए पॉजिटिव मिले, 303 संक्रमितों की मौत
लखनऊ : यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमितों मरीजों के ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही कोरोना से हुई मौत के आंकड़े डराने वाले हैं। 24 घंटे के अंदर यूपी में 303 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 30317 नए मामले मिले हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक दिन में 38 हजार 826 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। नए पॉजिटिव केस में भी पहले की तुलना में सुधार है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले तक प्रदेश में 2,66,326 सैंपल्स की जांच की गई थी। अब तक प्रदेश में करीब 4,10,64,661 टेस्ट किए जा चुके हैं।
सीएम योगी के आदेश के अनुसार पूरे प्रदेश में कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार ही काम कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शादियों में मेहमानों के शामिल होने की संख्या भी तय की गई है। वहीं 20 मई तक प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने का भी सीएम योगी ने आदेश दिया है। प्रदेश में टेस्टिंग को लेकर उन्होंने कहा कि अब तक 1,02,64,986 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसमें से 23,22,998 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार से यूपी में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है।