नक्सलियों ने हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर लैंडमाइंस लगा रेल पटरी उड़ाई

नक्सलियों ने भारत बंद के दौरान प. सिंहभूम जिले में एक बार फिर तांडव मचाया और कई जगहों पर हिंसात्मक वारदात को अंजाम दिया। देशव्यापी किसान आंदोलन तथा विभिन्न जन संघर्षों पर राजकीय दमन के खिलाफ प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) द्वारा रविवार को बुलाये गये बंद के दौरान नक्सलियों ने हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ व सोनुवा स्टेशनों के बीच रेल पटरी को लैंडमाइंस लगाकर उड़ा दिया।

इस कारण इस मार्ग पर करीब आठ घंटों तक ट्रेन परिचालन ठप रहा, वहीं कई यात्री ट्रेनें मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। सोमवार सुबह सुबह करीब नौ बजे रेलवे द्वारा क्षतिग्रस्त रेल पटरी और ओएचआई तार को दुरुस्त कर फिर से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया।

सूचना के अनुसार नक्सलियों ने रविवार देर रात करीब दो बजे रेल मंडल के लोटापहाड़ स्टेशन के समीप अप लाइन पर पोल संख्या 322/17 व 322/19 के बीच रेल पटरी को लैंडमाइंस विस्फोट कर उड़ा दिया।

जबकि थर्ड लाइन पर पोल संख्या 322/21ए व 322/23ए के बीच लैंडमाइंस लगाकर उसे नुकसान पहुंचने की कोशिश की, जिसमें थर्ड लाइन पर रेल पटरी क्रेक हो गयी। वहीं, विस्फोट में अप रेल लाइन की करीब तीन फुट रेल पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

नक्सलियों द्वारा लैंडमाइंस लगाकर रेल पटरी उड़ाने के बाद रात्रि करीब सवा दो बजे अप लाइन से गुजर रही एक मालगाडी के चालक ने सोनुवा स्टेशन को सूचना दी कि लोटापहाड़ स्टेशन के पास अप रेल लाइन में उसे गड़बड़ी महसूस हुई।

वहीं, रात के करीब ढाई बजे थर्ड लाइन से क्रेक पटरी पर गुजरी हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस के चालक ने भी सोनुवा स्टेशन को रेल पटरी में गड़बड़ी होने की सूचना दी। इसके बाद रेलवे द्वारा लाइनमैन को भेजकर मामले की जांच करायी तो पता चला कि नक्सलियों ने रेल पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

नक्सलियों द्वारा रेल लाइन उड़ाने की सूचना जैसे रेलवे को मिली कि हावड़ा मुख्य मुख्य रेल मार्ग पर चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच सभी ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया।

इस कारण हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस चक्रधरपुर में, अहमदाबाद-हावड़ा, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस राउरकेला में, हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन मनोहरपुर में, पुरी योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन जमशेदपुर में और चक्रधरपुर-राउरकेला सारंडा सवारी सहित करीब आठ ट्रेनों को चक्रधरपुर में रोक दिया गया।

सभी ट्रेनें रात्रि करीब सवा दो बजे से सुबह के नौ बजे तक जहां-तहां खड़ी रहीं। सुबह नौ बजे पीडब्ल्यूआई विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पटरी और ओएचई तार को दुरुस्त करने व क्लीयरेंस देने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह, आरपीएफ के अधिकारी राजीव उपाध्याय, सोनुवा थाना पुलिस, झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम सहित बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवायड के साथ सोमवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचे।

घटना स्थल पर पहुंचने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया या। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों द्वारा विस्फोट में इस्तेमाल किये गये तार मिले।

सुरक्षा बलों द्वारा पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद चक्रधरपुर से पीडब्ल्यूआई और ओएचई वैन घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद क्षतिग्रस्त पटरी को बदला गया और क्षतिग्रस्त ओएचई तार को दुरुस्त किया गया। इसके बाद सुबह करीब नौ बजे तीनों लाइनों पर परिचालन फिर से बहाल कर दिया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker