भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय झूलापुल सीमा पर नेपालियों की एंट्री बंद
देहरादून : भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय झूलापुल से आवाजाही करने वाले नेपाली नागरिकों की मुसीबत बढ़ गई है। भारत सरकार ने अब नेपाली नागरिकों को प्रवेश के लिए 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की बाध्यता लागू कर दी है। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के बिना नेपाल से किसी भी व्यक्ति को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पिथौरागढ़ जनपद के झूलाघाट, धारचूला, जौलजीबी, बलुवाकोट में भारत सरकार का यह आदेश प्रभावी हो गया है। केन्द्र के निर्देशन पर डीएम आनंद स्वरूप ने इस संबंध में एसएसबी, पुलिस को आदेश जारी किए हैं। एसएसबी ने इस आदेश के बाद सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है। अब देश में किसी भी नेपाली नागरिक को बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।
भारत नेपाल के बीच काली नदी सीमा विभाजन करती है। इस नदी में झूलाघाट, बलुवाकोट, जौलजीबी, धारचूला से रोज 5 हजार से अधिक लोग आवाजाही करते हैं। सीमा पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट की बाध्यता के बाद नेपाली सैनिकों की मुसीबत बढी है।