यूपी के अमेठी में ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोमवार रात एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर शाम रिंकू (28) अपने बेटे आयुष (पांच) के साथ अपने ससुराल जा रहे थे। ससुराल पहुंचने से चन्द कदम पहले सुल्तानपुर की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बांदा टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी रवि प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों को मनाकर जाम को हटवाया।