अखिलेश यादव ने ऑक्सीजन सप्लाई की समस्या पर सरकार पर साधा निशाना
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ऑक्सीजन के लिए भटक रही है, यह बेहद दुखद है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया कि जिस तरह उत्तर प्रदेश के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं, वो बेहद दुखद है और उससे भी दुखद है कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार सरेआम झूठ बोल रही है कि कहीं कोई कमी नहीं है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट में कहा कि ये एक नैतिक अपराध है, अब तो भाजपा के समर्थक तक इस झूठ में अपनों को खोने के लिए बाध्य हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्य का इतना अपमान पहले कभी नहीं हुआ। इससे पहले सोमवार को अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को सत्ता का दंभ छोड़कर एक परिवार वाले की तरह सोचना चाहिए और उसे तत्काल कोरोना पीड़ितों के घरों पर भी आक्सीजन का इंतजाम करना चाहिए। सोमवार को सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में पूर्व मुख्यमंत्री ने कोविड-19 टीका के दामों में एकरूपता और देशभर में मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था की मांग की।