प्रधान प्रत्याशी की शराब पीने से 2 की मौत
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के गांव छपरावत में ग्राम प्रधान प्रत्याशी की बांटी हुई शराब पीने से बुधवार को गांव के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। शराब के सेवन से नीटू तोमर उम्र 37 वर्ष पुत्र धर्म सिंह और अमजद 35 वर्ष की मौत हो गई। जबकि 2 लोग बीमार होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी और सीएमओ सहित अन्य अधिकारी गांव में पहुंचे। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
डीएम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शराब ठेके से ली गई बताई गई है।बताया जा रहा है कि प्रधान पद के प्रत्याशी ने उक्त शराब को बांटा है। पुलिस उसे तलाश कर रही है। पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।