ओडिशा में बनेगा कैंसर अस्पताल, Mindtree के सह-संस्थापक करेंगे 340 करोड़ रुपए दान
नई दिल्ली: माइंड ट्री के को-फाउंडर और कौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुब्रतो बागची व उनकी पत्नी सुष्मिता बागची ने ओडिशा में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल व पैलेटिव केयर सेंटर की स्थापना के लिए 340 करोड़ रुपये का दान करने की घोषणा की है। वहीं, ओडिशा सरकार ने सोमवार को इसकी मंजूरी दे दी। 340 करोड़ रुपये की इस राशि से राजधानी भुवनेश्वर में बागची-श्री शंकर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट और बागची-करुणाश्रय पैलेटिव केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी। ये दोनों संस्थान विश्व स्तरीय अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होंगे। इसके लिए राज्य सरकार भुवनेश्वर की इन्फोसिटी इल में 20 एकड़ जमीन मुफ्त देगी। कैंसर अस्पताल की स्थापना बंगलुरु के श्री शंकर कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा की जाएगी।
श्री शंकर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के लिए, सुब्रतो बागची और सुष्मिता बागची ने 210 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा बाकी के 130 करोड़ रुपए करुणाश्रय गृह देखभाल ट्रस्ट के लिए दिए जाएंगे। कैंसर अस्पताल शुरू में 250 बेड से शुरू होगा जो जनवरी 2024 तक चालू हो जाएगा। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसे 500 बिस्तरों के अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है निशुल्क उपचार के लिए लगभग 25% बिस्तरों को अलग रखा जाएगा, जबकि विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत लाभार्थी रोगियों के लिए 25% बिस्तरों को अलग रखा जाएगा। शेष 50% रोगियों को सेवाओं के लिए भुगतान करना होगा और उत्पन्न राजस्व का उपयोग गरीब रोगियों के विस्तार और समर्थन के लिए किया जाएगा।