इरफान खान को सम्मान मिलते ही रो पड़े बाबिल
इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें भूले हैं। अपनी फिल्मों के जरिए वो हमेशा फैंस के दिलों में रहेंगे। हाल ही में इरफान खान को फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में याद किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। इरफान के बेटे बाबिल इस कार्यक्रम में पहुंचे थे और अवॉर्ड को स्वीकार किया।
अब अवॉर्ड शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्टेज पर राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना हैं और वह होस्ट कर रहे हैं। इसी बीच इरफान की फिल्मों का एक मोंटाज चलाया जाता है जिसे देखकर सभी भावुक हो जाते हैं। वहीं बाबिल तो फूट-फूटकर रोने लगते हैं।
आयुष्मान कहते हैं कि इरफान जैसा कलाकार होना बहुत मुश्किल है। इसके साथ राजकुमार राव ने कहा कि उन्होंने अभिनेता से बहुत कुछ सीखा है और आगे भी सीखते रहेंगे।
जब बाबिल स्टेज पर आते हैं तो उन्हें अवॉर्ड थमाया जाता है। बाबिल कहते हैं कि वो स्पीच के लिए तैयार नहीं हैं। आगे उन्होंने कहा कि वे अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा करेंगे। उन्होंने भारतीय सिनेमा को अलग ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।