संक्रमित हुईं एक्ट्रेस नगमा
नई दिल्ली, जेएनएन। बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को अपना शिकार बनाया है। इस महामारी का असर लगातार जारी है और आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सितारों को भी अपनी चपेट में लेती जा रही है।
अब इस कड़ी में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और राजनेता नगमा का नाम भी शामिल हो गया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन की पहली डोज लेने के बावजूद वह इस वायरस से संक्रमित हो गई हैं।
कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी नगमा ने खुद दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया है कि वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद भी वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।
फिलहाल उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारंटीन कर लिया है और इससे बचने के लिए जरूरी उपाय कर रही हैं। इस बात की जानकारी नगमा ने अपने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है।
अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ दिन पहले ही मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी, कल मैंने कोविड-19 का टेस्ट करवाया था और वह टेस्ट पॉजिटिव निकला है। इसलिए मैंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है।
आप सभी से अनुरोध है कि कृपया ध्यान रखें और वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद भी किसी भी तरह की लापरवाई न करें। किसी को हतोत्साहित न करें, सुरक्षित रहें।’