युवक-युवती को बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के मामले में चार गिरफ्तार
![](https://rudrakshnews.com/wp-content/uploads/2021/04/Untitled-9-copy.jpg)
बरेली के रिठौरा कस्बे में एक दुकान के अंदर बैठे युवक और युवती के साथ कथित मारपीट और युवती के कपड़े फाड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद युवती के भाई की तरफ से चार नामजद समेत अन्य के खिलाफ थाना हाफिजगंज में मामला दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार को एक दुकान में बैठे युवक-युवती को भीड़ ने पीट कर चोटिल कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को जानकारी हुई और इस मामले में युवती के भाई की तरफ से चार लोगों के खिलाफ मारपीट और कपड़े फाड़ने को लेकर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराये जाने के बाद कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को मनोज, पंकज, तनु और अजय निवासी रिठौरा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि वीडियो के माध्यम से अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस के अनुसार हाफिज गंज थानाक्षेत्र का रहने वाला एक युवक कस्बे की ही रहने वाली एक युवती के साथ दुकान के अंदर बैठा हुआ था।
पुलिस के अनुसार दुकान का आधा शटर बंद होने पर लोगों को अश्लील हरकत किये जाने का शक हुआ, जिसके बाद धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठी हो गई और कुछ देर बाद भीड़ दुकान के अंदर घुस गई और युवती को पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार वह किसी तरह जान बचाकर दुकान के बाहर निकली तो भीड़ ने दुकान को घेर कर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो बृहस्पतिवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।