ग्राम प्रधान की शराब पार्टी हुई जहरीली
2021 को लेकर प्रचार का दौर चरम पर है। गांव में समीकरणों को अपने पक्ष में करने और ज्यादा से ज्यादा वोटरों को लुभाने के लिए दावेदार दिन-रात कवायद कर रहे हैं। इस बीच अयोध्या में एक निवर्तमान प्रधान की शराब पार्टी जहरीली हो गई। पार्टी में मुफ्त की शराब उड़ाने के बाद कई लोग बीमार पड़ गए। इनमें से दो की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में यह घटना हुई। शराब पार्टी के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से दो की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से बीमार हैं। बताया जा रहा है कि कुछ अन्य लोगों का भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। लोगों के अनुसार प्रधानी चुनाव को लेकर निवर्तमान प्रधान राजनाथ वर्मा ने गांव में पार्टी दी थी। इस दौरान लोगों में शराब भी बांटी गई। शराब पीने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।
उन्हें उल्टी और दस्त होने लगी। कुछ लोगों ने आंखों के आगे अंधेरा छा जाने की शिकायत की। थोड़ी देर बाद वीरेंद्र वर्मा ( उम्र 32 वर्ष) पुत्र राम बुझारत वर्मा तथा धर्मेंद्र वर्मा ( उम्र 30 वर्ष) पुत्र मोतीलाल वर्मा की मौत हो गई। जबकि लाल बहादुर पुत्र जयराम, जयश्री पुत्र मुसई, ध्रुव कुमार वर्मा पुत्र घुरहू प्रसाद, राजेश पुत्र कल्पू, राम शुभावन वर्मा की तबीयत खराब हो गई।
लाल बहादुर और राजेश प्रजापति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मारे गए धर्मेंद्र वर्मा के पिता मोतीलाल वर्मा ने निवर्तमान प्रधान राजनाथ वर्मा के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आक्रोशित गांववालों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।