श्रीलंका में बस दुर्घटना में इतने लोगों की मौत
नई दिल्ली: मध्य श्रीलंका में शनिवार को एक यात्री बस खड्ड में गिर गई जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि कोलंबो से करीब 240 किलोमीटर पूर्व में पासरा शहर के समीप बस एक खड्ड में गिर गई। ऐसा बताया जा रहा है बस इसी शहर के लिए रवाना हुई थी।
पुलिस प्रवक्ता अजित रोहन ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चालक की लापरवाही से हादसा हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे में चालक बचा या नहीं। स्थानीय मीडिया ने बताया कि बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे।