रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार
बिहार के छपरा में भवन निर्माण विभाग के कार्यालय में शनिवार को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत में मांगे गए 1.30 लाख रुपये के साथ अधीक्षण अभियंता रंजन कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया है। एमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा विजिलेंस में शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान डीएसपी अरुणोदय कुमार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार चतुर्वेदी समेत 9 सदस्यीय टीम शामिल थी। टीम ने कार्यालय की भी तलाशी ली लेकिन वहां और कुछ नहीं मिला। वहीं विजिलेंस टीम ने अपने साथ गिरफ्तार अधीक्षण अभियंता को साथ लेकर पटना चली गई और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।