बिहार में शराब बिक्री को लेकर विपक्षी नेताओं ने विधानसभा में किया प्रदर्शन

नयी दिल्ली: बिहार में शराबबंदी के बावजूद राज्यभर में हो रही धड़ल्ले से शराब बिक्री को लेकर विपक्ष के तेवर कड़े हो गए हैं। राज्य में अवैध शराब बिक्री के मुद्दे पर राजद विधायकों ने विधानसभा मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश में शराबबंदी को फेल बताते हुए राजद विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। विपक्षी नेता स्वास्थ्य और भूमि सुधार मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर भी नारेबाजी की। वहीं विपक्ष विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नेता विपक्ष को बोलने का पर्याप्त अवसर नही देने पर नाराजगी जताते हुए  अध्यक्ष कक्ष के बाहर धरने पर बैठे।

बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी राज्य में अवैध शराब बिक्री को लेकर नीतीश सरकार को लगातार घेर रहे हैं। बीते दिनों मंत्री रामसूरत राय के स्कूल में शराब की खेप मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर तेजस्वी ने एक बार फिर इस मामले में मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग की। शनिवार सुबह राबड़ी आवास पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी  ने कहा कि मंत्री ही उस स्कूल के संचालक हैं जहां शराब पकड़ी गई थी। नेता प्रतिपक्ष से सवाल उठाते हुए कहा कि अगर किसी को लीज पर दिया था तो उसका एग्रीमेंट प्रस्तुत करें।

तेजस्वी ने याद दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि जिस भवन में भी शराब मिलेगा वहां थाना खोला जाएगा तो अभी तक वहां थाना क्यों नहीं खोला गया। वहीं उन्होंने कहा कि स्कूल में शराब मिलने के प्रकरण में जिस अमरेंद्र को जेल भेजा गया है उसके भाई अंशु ने कहा कि स्कूल में शराब का ट्रैक आने की सूचना मेरे भाई ने ही थाने को दी थी। इसके बावजूद उसे ही आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया।

आपको बता दें कि इससे पहले मंत्री रामसूरत को बचाने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने यहां तक कह दिया था कि असली शराब माफिया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।  उन्होंने कहा था कि मंत्री रामसूरत राय के स्कूल से शराब मिली है। इस मामले में रामसूरत राय के भाई के खिलाफ एफआईआर की कॉपी भी है। जिस स्कूल से शराब बरामद हुई है उसके व्यवस्थापक रामसूरत के भाई हंसराज हैं, लेकिन सबूत होने के बावजूद इन दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री के स्कूल का नाम ज्ञान विद्या मंदिर है लेकिन वहां किस तरह का ज्ञान दिया जा रहा है ये समझ से परे है।

तेजस्वी ने नीतीश कुमार से मंत्री रामसूरत को तुरंत पद से हटाने की मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे बेबस और थके हुए सीएम हैं। देश का दूसरा कोई सीएम नीतीश की तरह कमजोर नहीं है। इस दौरान उन्होंने था कि बिहार पुलिस ने भी माना है कि राज्य से 9 लाख लीटर शराब जब्त हुई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में आज शराब सबसे ज्यादा मुनाफे वाला कारोबार हो गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker