भदोही से भाजपा विधायक को फोन पर मिली धमकी

भदोही जिले की औराई सीट से भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर को फोन कर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने विधायक को घेरकर गोली मारने की बात कही है। विधायक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।

मामला भाजपा के विधायक से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने जांच तो शुरू कर दी है लेकिन तहरीर का इंतजार की बातें कहीं जा रही हैं। विधायक ने धमकी का ऑडियो भी मीडिया को उपलब्ध कराया है।

धीरेंद्र दुबे नामक व्यक्ति ने विधायक को फोन कर अपने बेटे को उठाने का आरोप लगाते हुए धमकी दी है। बेटे के मामले में न्याय की बात कही है। कहा कि कल से उसके बेटे को उठाया हुआ है।

अगर बेटे के साथ कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा। फोन करने वाले ने विधायक को चेताया कि अगर बेटे को कुछ हुआ तो घेरकर गोली मारूंगा। ऑडियो में विधायक उससे पूरी बात पूछ रहे हैं लेकिन वह लगातार गोली मारने की धमकी दे रहा है।

विधायक समर्थकों की ओर से ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। औराई प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है। वहीं, प्रभारी एसओ औराई विनोद दुबे ने लिखित शिकायत पर काईवाई की बात कही है।

क्या है ऑडियो में
विधायकः
 हैलो
धीरेंद्र दुबेः दीनानाथ भाष्कर बोल रहे हो
विधायकः हां
धीरेंद्र दुबेः सुनो मेरी बात ध्यान से, दीनानाथ भाष्कर बोल रहे हो न
विधायकः कौन बोल रहे हैं आप
धीरेंद्र दुबेः धीरेंद्र दुबे साहूपुर से बोल रहा हूं, मेरा बच्चा कल से उठा है, तुम जनप्रतिनिधि किस लिए बने हो
विधायकः काहे तू-तड़ाक कर रहे हो भैया, क्या बात हुई है
धीरेंद्र दुबेः मेरे बेटे से कोई वारदात हुई, जानमाल की क्षति हुई, हत्या हुई तो भोलेनाथ की सौगंध, सबसे पहले गोली मैं आपको मारूंगा
विधायकः अच्छा
धीरेंद्र दुबेः सबसे पहले चारों तरफ से घेरकर गोली मारूंगा, तुम्हारी जितनी व्यवस्था हो कर लेना, बैठकर तमाशा देख रहे हो, एडीजी ट्वीट कर रहा है, हमारे विधायक हो न?
विधायकः क्या हुआ है
धीरेंद्र दुबेः कुछ बोलो मत, सुनो हमारी बात, एसपी से बात किया, सीओ से बात किया, एसओ से बात किया
विधायकः क्यों बात करेंगे, क्या बात है
धीरेंद्र दुबेः घटना हो जाने दो, कुछ हुआ तो तुमको दौड़ा-दौड़ाकर गोली नहीं मारा तो…(गाली देते हुए) औलाद नहीं
विधायकः अरे कौन सी बात हो गई कि आप गोली मारने की बात कह रहे हैं
धीरेंद्र दुबेः देखना तुम, छोड़ूंगा नहीं
विधायकः अबे क्या बात है ये तो बताओ
धीरेंद्र दुबेः खाली खबर मिल जाए तो दौड़ाकर तुम्हें गोली मारूंगा, उसके बाद भले फांसी हो जाए, कोई केस हो जाए (गाली भी दी)
विधायकः अरे हम आपका क्या बिगाड़े हैं, क्यों इस तरह से गाली दे रहे हैं
धीरेंद्र दुबेः तुम्हारी औकात दिखाऊंगा, दौड़ाकर नहीं गोली मारा तो तुमको समझ आएगा
विधायकः अरे क्या बात हुई है जो गोली मारोगे, हम क्या किये हैं
धीरेंद्र दुबेः चंदौली से आए हो, चंदौली में भी जगह नहीं मिलेगी…रखो मोबाइल रखो…रखो

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker