फिरसे बढ़ रहा है कोरोना , 24 घंटो में आये इतने नए मामले
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर बढ़ता ही जा रहा है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक अपडेट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस रोग (कोविड -19) के 18,599 ताजा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश के कोरोना मामलों की कुल टैली 11,229,398 पहुंच गई। देश के 6 राज्यों में कोरोना मामलों में आए उछाल के बाद से भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 1.88 लाख पहुंच गई है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु देश के सक्रिय हॉटस्पॉटों में शामिल हैं जहां लगातार कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखा जा रहा है।
रविवार को महाराष्ट्र ने सबसे अधिक 10,187 मामले दर्ज किए। इसके बाद केरल ने 2,791 और पंजाब में 1,159 नए मामले सामने आए हैं। वहीं भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान भी चालू है, जिसके पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वॉरियर्स को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है और अब टीकाकरण का दूसरा चरण चल रहा है जिसमें 60 साल से ऊपर के लोग और 45 साल से ऊपर के वे लोग जिन्हें गंभीर बिमारियां हैं। अब तक 2 करोड़ 98 लाख 9 हजार 10 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है