हमीरपुर: 6 मार्च तक चलेगा पीएम स्वनिधि योजना शिविर
भरुआ सुमेरपुर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत छोटे दुकानदारों को स्व रोजगार मुहैया कराने के लिए नगर पंचायत कार्यालय में एक सप्ताह का शिविर आयोजित कर लोगों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है.
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर लॉकडाउन में प्रभावित छोटे दुकानदारों के साथ पटरी दुकानदारों को राहत देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का एक सप्ताह का शिविर आयोजित करके लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक दुकानदार को आसान किस्तों में 10 हजार रुपये की सहायता मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि शिविर आगामी 6 मार्च तक किया गया है. पिछले दो दिनों में कस्बे के 50 पटरी दुकानदारों के आवेदन लेकर कार्रवाई के लिए बैंकों के पास भेजे गए हैं।