शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुवात , 51300 के पार सेंसेक्स, निफ्टी 15150 पर
मुंबई : आज सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का सेंसेक्स 547.38 यानी 1.08 फीसदी बढ़त के साथ 51,329.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 171 यानी 1.14% फीसदी तेजी के साथ 15,153.00 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आज सेंसेक्स में नेस्ले इंडिया को छोड़कर सभी शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी कंपनियों में खरीदारी का जोर रहा।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा करीब तीन प्रतिशत की बढ़त रही। उसके बाद इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में भी बढ़त रही। वहीं, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और टेक महिन्द्रा के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
कल तकनीकी गड़बड़ी के कारण शेयर बाजार में कारोबार ठप रहा लकिन उसके बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी नजर आई। बुधवार को एनएसई में 3:45 बजे दोबारा कारोबार शुरू हुआ। अंत में निफ्टी 274.20 अंक या 1.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,982 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,030.28 अंक या 2.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,781.69 अंक पर पहुंच गया।