उत्तराखंड में इस तारिख से खुलेंगे कॉलेज
नई दिल्ली: उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों और विवि में एक मार्च से नियमित रूप से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अभी तक कोरोना महामारी के कारण पहले एवं अंतिम सेमेस्टर के छात्र ही प्रेक्टिकल के लिए कॉलेज आ रहे थे। अब सरकार ने सभी कक्षाएं ऑफलाइन संचालित करने का निर्णय ले लिया है। कोविड के कारण बंद उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने के क्रम में सरकार ने गत 15 दिसंबर से कॉलेजों में आंशिक रूप से छात्रों का प्रवेश बहाल किया था। लेकिन, अब उच्च शिक्षा विभाग ने सभी डिग्री कॉलेजों में नियमित पढ़ाई को हरी झंडी दे दी है। यह आदेश सरकारी और निजी विवि पर एक समान ही लागू होगा। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंदवर्द्धन ने बताया, कोविड के हालात अब सामान्य हो चुके हैं। इसलिए, सभी कॉलेजों को नियमित पढ़ाई शुरू करने को कहा गया।
पैरामेडिकल-नर्सिंग कॉलेजों में भी एक मार्च से पढ़ाई शुरू होगी। सरकार से आदेश के बाद एचएनबी चिकित्सा विवि ने सभी कॉलेजों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। कुलपति प्रो. हेमचंद्रा बोले, छात्रों को आरटीपीसीआर जांच कराना जरूरी नहीं है। मास्क-सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंस अनिवार्य है।