हमीरपुर: युगचेतना में संपन्न हुआ व्याख्यान माला एवं सम्मान समारोह
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के नजरपुर में संचालित युगचेतना महाविद्यालय में व्याख्यान माला एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न कराया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सत्येंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों से अनुभव के आधार पर तैयारी करने की सलाह दी.
महाविद्यालय कुछेछा की प्रवक्ता डा. शक्ति गुप्ता ने कहा कि अनुभव से ही सफलता प्राप्त होती है. पढ़ाई के साथ साथ अन्य अनुभवों को हमेशा साझा करना चाहिए.
तभी सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है. महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनिल कुमार पांडेय ने दोनों अतिथियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर महाविद्यालय के प्रवक्ता अंजना श्रीवास्तव, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, चंदन, प्रीति गुप्ता, मोहनी गुप्ता, अनामिका, पूजा, प्रदुम्न कुमार, राहुल यादव, जितेंद्र द्विवेदी, आलोक पाल, हरिओम तिवारी, आनंद, नागेन्द्र सिंह के अलावा कालेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।