शराब पीकर बच्चों के सामने शोषण करता था सिकंदर
राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में अपने पति की कथित रूप से हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक 35 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह कबूल करते हुए हत्या की वजह भी बता दी है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक सिकंदर साहनी को उसकी पत्नी सरिता देवी रविवार को सफदरजंग अस्पताल लेकर गई थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने कहा कि शव का सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया और पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टर ने सिकंदर साहनी की गर्दन पर कई चोट के निशान देखे और उसकी हत्या की बात कही।
इसके बाद दक्षिण जिला अपराध टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने जांच के लिए घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज किया गया और मामले की जांच की गई।
पुलिस ने आरोप लगाया कि मृतक की पत्नी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि उसके पति को टीबी की पुरानी बीमारी थी, इसके बावजूद उसे शराब पीने की लत थी और वह कोई काम भी नहीं कर रहा था। वह रोज अपने बच्चों के सामने उसे पीटता था और उसका शोषण करता था। इससे परेशान होकर उसने साड़ी से उसका गला घोंट दिया था। पुलिस ने कहा कि इस मामले में फिलहाल आगे की जांच जारी है।