लखनऊ से कानपुर व फैजाबाद के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू
लखनऊ : लखनऊ से कानपुर और फैजाबाद के बीच कोरोना काल से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनें 22 फरवरी से दोबारा शुरू हो गया है। इस ट्रेन की खास बात यह होगी कि यात्रियों से पैसेंजर ट्रेन नहीं बल्कि मेल एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जाएगा। यही नहीं इस ट्रेन में एमएसटीधारक यात्री सफर नहीं कर सकेंगे। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि इस ट्रेन में यात्री बिना आरक्षण सफर कर सकेंगे। क्योंकि अभी तक जो ट्रेनें शुरू की गई है उसमें आरक्षण वाले ही यात्री सफर कर सकते हैं।