कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार , 27 दिन में सबसे अधिक मामले आये सामने
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की रफ्तार भले ही तेज है, पर इधर कोरोना केस भी एक महीने के टॉप लेवल पर जा चुका है। शुक्रवार को कोरोना के नए केस ने 14 हजार का आंकड़ा पार कर लिया, जो पिछले 27 दिनों में यह सबसे अधिक है। 23 जनवरी के बाद ऐसा पहली बार है जब कोरोना वायरस के नए केस 14 हजार पार हुए हैं। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब में कोविड-19 केसों की बढ़ोतरी ने भारत के ग्राफ को बढ़ा दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14059 नए मामले सामने आए थे, जो पिछले 27 दिनों में सबसे अधिक था। इससे पहले 28 जनवरी को कोरोना के 18000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, महाराष्ट्र में तीन महीने बाद पहली बार शुक्रवार को कोविड-19 के 6,000 से अधिक नए मामले आए, जिससे महामारी की स्थिति बिगड़ने का संकेत मिलता है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के 6112 नए मामलों में अधिकतर अकोला, पुणे और मुंबई खंड से आए।
मुंबई में 78 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक 832 केस मिले, जबकि पुणे में 1008, अमरावती में 755 और नागपुर में 752 नए केस मिले। अकोला खंड में 12 फरवरी को संक्रमितों की संख्या 76,207 थी जो शुक्रवार को बढ़कर 82,904 हो गयी। अकोला खंड में अकोला, अमरावती और यवतमाल जिले शामिल हैं।
महाराष्ट्र के अलावा, पंजाब में भी शुक्रवार को कोरोना वायरस का कहर देखने को मिला। शुक्रवार को पंजाब में कोविड-19 के 385 नए केस सामने आए, जो 23 दिसंर के बाद से सबसे अधिक है। इससे पहले 23 दिसंबर को पंजाब में 488 नए केस सामने आए थे। वहीं, मध्य प्रदेश में भी कोविड केस 28 दिनों के अपने टॉप पर पहुंचा और 297 नए केस दर्ज किए गए। इससे पहले 22 जनवरी को मध्य प्रदेश में 347 नए केस दर्ज किए गए थे।
गौरतलब है कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।