स्कूल भवन उड़ाने की नक्सली साजिश विफल
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में गोईलकेरा थाना क्षेत्र के नरसंडा स्कूल भवन को उड़ाने की नक्सली साजिश को सुरक्षा बल के जवानों ने विफल कर दिया है। स्कूल में लगाये गए 19-19 किलो के दो शक्तिशाली सिलेंडर बम बरामद कर उसे नष्ट कर दिया गया।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान उमेश कुमार साह व सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजू डी नायक के नेतृत्व में सीआरपीएफ व जिला पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान के दौरान स्कूल भवन के पास से 19 किलो के दो सिलेंडर बम को बरामद किये। इन्हें सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम ने नष्ट कर दिया है
। इस संबंध में गोईलकेरा थाना में मामला दर्ज किया गया है। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कई बार पुलिस व सीआरपीएफ के जवान स्कूलों में ठहरते हैं। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से स्कूल भवन में यह बम लगाए गये थे।
एक अन्य घटनाक्रम में अभियान चलाते हुए सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग के सोनुवा थाना क्षेत्र के दिगीलोटा के पास मुख्य सड़क पर नक्सलियों द्वारा लगाये गए 14-14 किलो के दो सिलेंडर बम बरामद किये। इसके बाद उसे सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम ने सुरक्षित तरीके से विस्फोटक कर नष्ट कर दिया गया। इस दौरान तार भी बरामद किया गया।
विस्फोट के बाद सड़क पर करीब पांच फीट गहरा गड्ढा बन गया है। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब तीन किमी दूर तक लोगों को सुनाई दी। एएसपी अभियान उमेश कुमार साहा व सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजू डी नायक के नेतृत्व में सीआरपीएफ 60 बटालियन, जिला पुलिस व झारखंड जगुआर द्वारा लोटापहाड़ क्षेत्र में अभियान चलाया गया।