जानिए यूपी पंचायत चुनाव में क्या होगा भाजपा का एजेंडा ?
लखनऊ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी जैसा हीरा नेतृत्व सिर्फ भाजपा के पास ही है पार्टी पदाधिकारी उनसे प्रेरित होकर पार्टी और संगठन को आगे ले जाने का कार्य करें। देश की फिरकापरस्त ताकतें हमेशा मौके की तलाश में रहती हैं, इसलिए हमें राष्ट्रवाद के साथ पूरी सक्रियता से पंचायत चुनाव में आगे जाना है।
स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा अवध क्षेत्र कार्यालय पर क्षेत्रीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक में ये बातें कहीं। मुख्य अतिथि के पद से बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वहन करें। पार्टी एकात्मवाद व अंत्योदय को आत्मसात करने में पूरी तरह जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि रोटी यदि तावे पर पलटी ना जाए तो जल जाती है, उसी तरह कार्यकर्ता को निरंतर चरैवेति-चरैवेति के सिद्धांत को अपनाते हुए निरंतर पार्टी के कार्य से चलते रहना चाहिए। प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र प्रभारी अमरपाल मौर्य ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी अफसर की तरह नहीं सहयोगी की तरह कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करें। यही हमारा मूलमंत्र होना चाहिए। पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव जीतने के लिए देश व प्रदेश सरकार की जननीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। क्षेत्रीय अध्यक्ष शेषनारायण मिश्र ने कहा कि सबका कार्य ही पार्टी की विजय सुनिश्चित करेगा। बड़े मन से पार्टी में मिले दायित्व का निर्वहन करें कार्यकर्ता के सम्मान को सर्वोपरि रखें तो पंचायत चुनाव में अवध क्षेत्र भारी जीत सुनिश्चित करेगा। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा “डाक्टर” ने बताया है कि बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, विजय प्रताप सिंह, डा. श्वेता सिंह, नरेन्द्र स्वामी आदि उपस्थित रहे।