यूपीएसएसएससी कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) ने कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा 2016 का परिणाम जारी कर दिया है।
79 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2020 को किया गया था। 515 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है। अब इन्हें टाइपिंग टेस्ट देना होगा।
परीक्षार्थी अपना परिणाम upsssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। टाइपिंग टेस्ट की तिथि, एडमिट कार्ड की सूचना बाद में वेबसाइट पर दे दी जाएगी।
लिखित परीक्षा में प्राप्त अभ्यर्थियों के मार्क्स फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी किेए जाएंगे। लिखित परीक्षा के दौरान कुल 100 प्रश्न आए थे। इनमें 40 प्रश्न कम्प्यूटर पर आधारित थे।
इसमें इंटरनेट, एक्सेल, वर्ड एमएस आफिस आदि से सवाल पूछे गए थे। डेढ़ घंटे में सौ सवालों के जवाब देने थे।