उत्तर प्रदेश में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर फूटा गुस्सा

लखनऊ : जौनपुर  के बक्शा थाना में लूट के मामले में पूछताछ के लिए लाये गए एक युवक की गुरुवार देररात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही विभाग में हड़कम्प मच गया। शुक्रवार को सुबह नौ बजते जिला अस्पताल और थाना परिसर व गेट पर पुलिस व पीएसी के जवानों के अलावा कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। अपरपुलिस अधीक्षक थाने पर मौजूद रहकर घटना की तहकीकात में जुटे हुए हैं। इस बीच गुस्साई भीड़ ने जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर पकड़ी चौराहे पर जाम कर दिया है। वहीं मामले में एसओ समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।

लूट के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम चार युवकों को पूछताछ हेतु बक्शा थाने ले आई। चारों युवकों से पुलिस ने पूछताछ किया। पूछताछ में थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर निवासी तिलकधारी यादव के 35 वर्षीय पुत्र किशन यादव उर्फ पुजारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था। किशन का बड़ा भाई लूट के मामले में जेल में बंद था हाल ही में बाहर निकला है।

बताया जाता है कि देररात्रि पूछताछ के दौरान किशन की हालत खराब हो गई। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में रात्रि 1.30 बजे बक्शा सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। शुक्रवार सुबह 9 बजे से फोर्स आनी शुरू हो गई। पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker