ICC Test Ranking- Bowling: जेम्स एंडरसन की लंबी छलांग , भारत के इन गेंदबाज़ों को भी फायदा

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के एक दिन बाद इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ताजा रैंकिंग जारी की है। आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में जेम्स एंडरसन ने लंबी छलांग लगाई है। एंडरसन ने भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में कुल पांच विकेट झटके थे। एंडरसन को रैंकिंग में तीन पायदान का फायदा मिला है और वह टॉप-3 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वहीं आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को भी एक-एक पायदान का फायदा मिला है, दोनों क्रम से 7वें और 8वें नंबर पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। न्यूजीलैंड के नील वैगनर एक पायदान खिसक कर चौथे नंबर पर आ गए हैं। जोश हेजलवुड, टिम साउदी इसके बाद पांचवें और छठे नंबर पर हैं। टॉप-10 टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन और बुमराह दो ही भारतीय गेंदबाज शामिल हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker