‘लिंगराज मंदिर’

भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर भारत का एकमात्र मंदिर हैए जहां भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस मंदिर को लेकर हिंदू धर्म में बहुत गहरी आस्था है और हर साल लाखों की संख्या में हिंदू इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।

इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत भी यही है कि यहां दर्शन के लिए सिर्फ हिंदू भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाता है। लिंगराज मंदिर के प्रांगण में लगभग 50 छोटे मंदिर आपको देखने को मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इस मंदिर में प्रतिदिन 22 सेवा पूजा की जाती है।

इतिहासकारों का मानना है कि यह मंदिर 11वीं शताब्दी के समय का निर्मित हैए जिसे सोमवंशी राजा जजाति केसरी द्वारा बनवाया गया था। इतिहासकारों का यह भी कहना है कि इस मंदिर का जिक्र 6वीं और 7वीं शताब्दी के पांडुलिपि में भी मिलता है। मंदिर की वास्तुकला की बात करें तो इसकी वास्तुकला भी काफी बेजोड़ है और इसका निर्माण कलिंग शैली तथा उड़िया शैली में किया गया है।

मंदिर के निर्माण में बलुआ पत्थरों का प्रयोग किया गया है। यहाँ मंदिर के शीर्ष भाग को पिरामिड के आकार का रखा गया है। साथ ही मंदिर के ऊपरी हिस्से पर उल्टी घंटी और कलश को स्थापित किया गया है।

कथा के अनुसार एक बार भगवान शिव ने माता पार्वती से भुवनेश्वर शहर की चर्चा की। तब माता पार्वती ने निश्चय किया कि वह भुवनेश्वर शहर को खोज कर ही लौटेंगी। गाय का रूप धारण कर माता पार्वती भुवनेश्वर शहर की खोज में निकल गयीं। जब माता शहर की खोजबीन कर रही थी तब दो राक्षस जिनका नाम कृति और वासा थाए माता पार्वती के पीछे पड़ गए और उनसे शादी का प्रस्ताव रखने लगे।

हालांकि माता पार्वती ने उन्हें मना कर दियाए बावजूद इसके वह उनका पीछा करते रहे। अंत में माता पार्वती ने उन दोनों राक्षसों का वध कर दिया। इसके बाद भगवान शिव अवतरित हुए और उन्होंने बिंदू सरस झील का निर्माण किया और भुवनेश्वर शहर की खोज हुई। कहा जाता है कि भगवान शिव और माता पार्वती लंबे समय तक इस शहर में निवास करते रहे।

भुवनेश्वर में मौसम काफी गर्म और उमस भरा रहता है। ऐसे में आप अगर लिंगराज मंदिर के दर्शन के लिए आना चाहते हैंए तो यहां आने का सबसे उचित समय सर्दियों का मौसम है। सर्दियों के मौसम में यहां की छटा निराली और खूबसूरत रहती है।

लिंगराज मंदिर दर्शन करने आ रहे हैं तो आपको भुवनेश्वर आना होगा। भुवनेश्वर में आपको एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन दोनों ही मिल जाएगा। यहां आप हवाई मार्ग और रेल मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं। यहाँ से मंदिर की दूरी 3 किलोमीटर है जिसे आप आसानी से कैब और ऑटो से तय कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker