त्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद में स्टाफ नर्स की भर्ती

उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने राज्य के चिकित्सा विभाग में उपचारिका ( स्टाफ नर्स) के 1238 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

परिषद ने अपने भर्ती नोटिफिकेशन में बताया कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी की प्रभावी रोकथाम के लिए स्टाफ नर्स के पदों पर सीधी भर्ती के लिए परिषद को परीक्षा एजेंसी के तौर पर नामित किया है।

कुल रिक्तियों की संख्या 1238 है जिसमें से 20 फीसदी पद पुरुष नर्स के लिए हैं। इन पदों के लिए 5 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। अभ्यर्थी www.ubter.in या www.ubtersn.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूबीटीईआर नर्स स्टाफ भर्ती विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 03 फरवरी 2021
यूबीटीईआर नर्स स्टाफ भर्ती ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि – 05 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने व परीक्षा शुल्क जमा कराने की आखिरी तिथि – 04 मार्च 2021
या www.ubtersn.in से ऑनलाइन भरे आवेदन का प्रिंट आउट लेने की आखिरी तिथि -05 मार्च 2021
लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 05 अप्रैल 2021

पदों की संख्या – 1238 पद
1. स्टाफ नर्स (महिला) – 990
2. स्टाफ नर्स (पुरुष) – 248 पद

आयु सीमा – 21 से 42 वर्ष

आवेदन शुल्क – सामन्य वर्ग के लिए 800 रुपए ओबीसी, एससी-एसटी व अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए।

शैक्षिक योग्यता : डिप्लोमा (जीएनएम) या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बीएससी नर्सिंग।

परीक्षा का प्रकार : 200 अंकों की परीक्षा के लिए कुल 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए दो प्रश्नपतत्र होंगे। परीक्षा में प्रश्न का गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग (1/4) होगी।

वेतनमान – PB-2, 9300-34800, ग्रेड पे- 4600 रुपए

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker