6 से पर्यटकों के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन
कोविड-19 महामारी के चलते करीब 11 महीने तक बंद रहने के बाद राष्ट्रपति भवन अब शनिवार से आंगुतकों के लिए खुलेगा। सोमवार को जारी किए गए बयान के अनुसार राष्ट्रपति भवन शनिवार और रविवार को खुलेगा (बस सरकारी अवकाश अपवाद होंगे)।
कहा गया है कि आंगुतक वेबसाइट https://presidentofindia.nic.in पर या http://rashtrapatisachivalaya.gov.in पर अपना समय देख सकते हैं। कोविड-19 के चलते 13 मार्च, 2020 से राष्ट्रपति भवन आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन अब यह शनिवार छह फरवरी, 2021 शनिवार से आम लोगों के वास्ते खुलेगा।
पहले की तरह प्रति आंगुतक 50 रुपये का नाममात्र शुल्क देना हेागा। बयान के अनुसार एक दूसरे के बीच दूरी बनाये रखने के लिए साढे दस, साढे 12 और ढाई बजे का पूर्व बुकिंग समय रखा गया है और एक बार अधिकतम 25 आंगुतक ही आ सकते हैं। इस दौरान आंगुतक को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा।