जेडीयू नेता को मारी गोली

बिहार , बिहार के शेखपुरा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव के पास सोमवार की देर शाम बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष व जदयू नेता रामलखन प्रसाद सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया। केशोपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामलखन प्रसाद सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्हें तीन गोलियां मारी गयी हैं। घटना के कारणों पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। परिजन उनके इलाज में व्यस्त हैं। इस वजह से पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया जा सका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने घटनास्थल की जांच की।

बताया गया कि केशोपुर गांव से कुछ दूरी पर उनका गोदाम है। रात को करीब 10 बजे राइस मिल से पैदल अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ उनके बराहिल अयोध्या प्रसाद भी थे। बराहिल ने बताया कि जीतन बिगहा टोले के पास सरसों के खेत में घात लगाये बदमाशों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग की।

चार गोलियां चलायीं। इनमें से तीन उनकी कमर के नीचे लग गयीं। गोलियों की आवाज सुनकर पैक्स अध्यक्ष के पुत्र ओमप्रकाश प्रसाद व नाती संदीप कुमार वहां पहुंचे तो अचेत अवस्था में वे जमीन पर पड़े थे। उन्हें तत्काल एकंगर सराय अस्पताल लाया गया। वहां से पटना रेफर कर दिया गया। सूचना मिली है कि पटना में गोली उनके शरीर से निकाल ली गयी है।

ग्रामीणों की मानें तो उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। वे जदयू के कट्टर समर्थक व सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने अपने गोदाम में सीएम के पिता स्व. वैद्यराज राम लखन सिंह की प्रतिमा भी लगवायी है।

थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की है। अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है। उनका फर्दबयान लेने के लिए अधिकारी को पटना भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker