राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड में निकली 500 से ज्यादा भर्ती
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं इससे जुड़े जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के लिए 503 पदों पर भर्तियां निकाली है। अभ्यर्थी 26 फरवरी तक rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों का ब्योरा
जनरल मैनेजर – 4 पद
डिप्टी मैनेजर – 27 पद
असिस्टेंट मैनेजर – 96 पद
असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर – 2 – 1 पद
असिस्टेंट डेरी केमिस्ट – 10 पद
बॉयलर ऑपरेटर – 31 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 1 पद
लैब असिस्टेंट – 46 पद
डेरी टेक्निशियन – 31 पद
इलेक्ट्रिशियन – 23 पद
जूनियर एकाउंटेंट/पर्चेज/स्टोर सुपरवाइजर – 48 पद
प्लांट ऑपरेटर-2 – 77 पद
लाइवस्टॉक सुपरवाइजर – 2 – 7 पद
रेफ्रीजरेशन ऑपरेटर – 20 पद
फिटर – 15 पद
वेल्डर – 6 पद
हेल्पर / डेयरी वर्कर – 27 पद
डेरी सुपरवाइजर 3 – 13 पद
विलेज एक्सटेंशन ऑफिसर/डेरी सुपरवाइजर – 20 पद
इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता अलग-अलग हैं, जो कि 8वीं पास से लेकर पीजी डिग्री तक हैं।
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग – 1200 रुपये
राज्य के आरक्षित वर्ग – 600 रुपये