कोरोना के कारण दुनियाभर में अब तक 22.27 लाख से अधिक लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना से अब तक 22.27 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और इस महामारी से संक्रमितों की कुल संख्या 10 करोड़ 29 लाख के पार पहुंच गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी मिली है। इसके मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 29 लाख 44 हजार 487 हो गई है तथा 22 लाख 27 हजार 568 मरीजों की मौत हो चुकी है,वहीं, पांच करोड़ 70 लाख 35 हजार 337 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

अमेरिका में 2.61 करोड़ से अधिक संक्रमित
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में अब तक 4.41 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा संक्रमितों की संख्या 2.61 करोड़ से अधिक हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,41,282 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 2,61,78,803 हो गई है। अमेरिका का न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और टेक्सास प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 43,634 लोगों की मौत हुई है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 40,907 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 37,074 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 26,479 लोगों की जान गई है।

रूस में एक दिन में 17,648 नए मामले
रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,648 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इसके बाद देश में कुल मरीजों की संख्या 38,68,087 हो गई। रूस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। मास्को में पिछले दिन 2,037 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 9,323 हो गई। महामारी की शुरुआत के बाद से रूस में कुल 73,619 लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। सोमवार को देश में 437 मौतें दर्ज की गईं।

ब्राजील में 27,756 केस दर्ज
ब्राजील में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 27,756 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,04,731 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इसी अवधि में देश में 559 नई मौतों की पुष्टि की गई, जिससे मरने वालों की संख्या 2,24,504 हो गई है। देश में सबसे अधिक आबादी वाले साओ पाउलो राज्य कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां संक्रमण के 17,77,368 मामले सामने आ चुक हैं,वहीं, इससे मौतों का आंकड़ा 53,034 हो गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker